देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑइल की कीमतों में भी भारी कमी देखने को मिली है।
जानें आज क्या है राजधानी में तेल के दाम
जब से कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई है, तब से पेट्रोल और डीजल के दाम भी सस्ते हुए है। अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो यहां 17 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कमी आई है। इस कटौती के साथ दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.56 रुपये हैं। वहीं, दूसरी तरफ डीजल की कीमत 72.31 रुपये प्रति लीटर हैं।
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तेल की कीमत की बात करें तो वहां पेट्रोल 0.17 पैसे सस्ता हुआ है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83.07 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल की कीमत 75.76 प्रति लीटर है।
कच्चे तेल के दामों में भी गिरावट देखने को मिली
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में कमी देखने को मिली है। वहीं, सउदी अरब की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर वह कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए सख्त कदम उठाएंगे।