Advertisement

68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने बनाया खास डूडल

आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तौर पर सम्मानित हमारा देश 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर सर्च इंजन कंपनी गूगल ने एक शानदार डूडल बनाकर गणतंत्र दिवस को समर्पित किया है। इस डूडल में एक स्टेडियम को दर्शाया गया है, जो दर्शकों से भरा हुआ है और इसमें चारों तरफ तिरंगे लगे हुए हैं।
68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने बनाया खास डूडल

गूगल के होमपेज पर बने इस डूडल में स्टेडियम के आधे हिस्से को दिखाया गया है जिसके दोनों किनारों पर लोग बैठे हुए हैं। वहीं, भगवे रंग में रंगे बैंड को अद्धवृताकार टैंक के भीतरी परिधि से गुजरता हुआ दिखाया गया है। टैंक की भीतरी परिधि तिरंगे से सजी हुई है। गहरे हरे रंगे से डूडल में गूगल लिखा है।

यह पहली बार नहीं है जब इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार डूडल बनाकर गणतंत्र दिवस को समर्पित किया है जबकि यह कंपनी हर साल इस दिन को सम्मान देने के लिए खास तरह का डूडल बनाती है।

इस साल गणतंत्र के मुख्य अतिथि अबु धाबी के प्रिंस ऑफ द क्राउन शेख़ मुहम्मद बिन ज़ाएद हैं। गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad