गूगल के होमपेज पर बने इस डूडल में स्टेडियम के आधे हिस्से को दिखाया गया है जिसके दोनों किनारों पर लोग बैठे हुए हैं। वहीं, भगवे रंग में रंगे बैंड को अद्धवृताकार टैंक के भीतरी परिधि से गुजरता हुआ दिखाया गया है। टैंक की भीतरी परिधि तिरंगे से सजी हुई है। गहरे हरे रंगे से डूडल में गूगल लिखा है।
यह पहली बार नहीं है जब इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शानदार डूडल बनाकर गणतंत्र दिवस को समर्पित किया है जबकि यह कंपनी हर साल इस दिन को सम्मान देने के लिए खास तरह का डूडल बनाती है।
इस साल गणतंत्र के मुख्य अतिथि अबु धाबी के प्रिंस ऑफ द क्राउन शेख़ मुहम्मद बिन ज़ाएद हैं। गत वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे।