गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 148 में स्थित नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के सबस्टेशन में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के पावर स्टेशन के ट्रांसफार्मर में सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गई। स्थानीय नॉलेज पार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम चल रहा है।