Advertisement

पिटाई से आहत डॉक्टर गुस्सैल मरीजों को ब्लैक लिस्ट कर इलाज नहीं करेंगे

मारपीट की लगातार बढ़ रही घटनाओं से आहत डॉक्टरों का धैर्य जवाब दे गया है। वे इतने गुस्से में हैं कि वे शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई के बाद एयरलाइंस जैसा रुख अपनाने की सोचने लगे हैं। एयरलाइंसों ने गायकवाड़ का बहिष्कार कर दिया है, नतीजन उन्हें ट्रेन से यात्रा करनी पड़ रही है।
पिटाई से आहत डॉक्टर गुस्सैल मरीजों को ब्लैक लिस्ट कर इलाज नहीं करेंगे

करीब 1 लाख 75 हजार डॉक्टरों की एक आनलाइन कम्यूनिटी डॉक्प्लेक्स में पेश इस प्रस्ताव को सदस्यों का भारी समर्थन मिल रहा है।

इस कम्यूनिटी ने गुस्सैल मरीजों को ब्लैक लिस्ट करने एवं उनका इलाज करने से मना करने की सलाह दी है।

कम्यूनिटी ने आधार से जुड़े गुस्सैल मरीजों की एक काली सूची बनाने और आधार से जुड़े तमाम मरीजों की राष्ट्रीय सूची बनाकर उसे आईएमए और डॉक्टरों के अन्य संगठनों के निजी सर्वर पर डालने की सलाह दी है।

वे चाहते हैं कि डॉक्टर समुदाय गुस्सैल मरीजों, अस्पतालों में पूर्व में हंगामा करने वाले डॉक्टरों और डॉक्टरों को उपभोक्ता अदालत में घसीटने वाले मरीजों का इलाज करने से मना करें, तभी ऐसी घटनाएं रुकेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad