करीब 1 लाख 75 हजार डॉक्टरों की एक आनलाइन कम्यूनिटी डॉक्प्लेक्स में पेश इस प्रस्ताव को सदस्यों का भारी समर्थन मिल रहा है।
इस कम्यूनिटी ने गुस्सैल मरीजों को ब्लैक लिस्ट करने एवं उनका इलाज करने से मना करने की सलाह दी है।
कम्यूनिटी ने आधार से जुड़े गुस्सैल मरीजों की एक काली सूची बनाने और आधार से जुड़े तमाम मरीजों की राष्ट्रीय सूची बनाकर उसे आईएमए और डॉक्टरों के अन्य संगठनों के निजी सर्वर पर डालने की सलाह दी है।
वे चाहते हैं कि डॉक्टर समुदाय गुस्सैल मरीजों, अस्पतालों में पूर्व में हंगामा करने वाले डॉक्टरों और डॉक्टरों को उपभोक्ता अदालत में घसीटने वाले मरीजों का इलाज करने से मना करें, तभी ऐसी घटनाएं रुकेंगी।