Advertisement

उड़ान में देरी हुई तो एयरलाइन कंपनी को देना होगा मुआवजा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने हवाई  यात्रा करने वालों की राहत के लिए मंगलवार को...
उड़ान में देरी हुई तो एयरलाइन कंपनी को देना होगा मुआवजा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने हवाई  यात्रा करने वालों की राहत के लिए मंगलवार को कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अगर कोई फ्लाइट रद्द होती है और उसमें एयरलाइंस कंपनी की गलती है तो यात्रियों को मुआवजा मिलेगा या टिकट का पैसा वापस दिया जाएगा।

जयंत सिन्हा ने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं अगर फ्लाइट देरी से भी चलती है तो उसका खामियाजा भी एयरलाइंस कंपनियों को भुगतना पड़ेगा। उन्हें यात्रियों को कई तरीके से मुआवजा देना होगा।


 उन्होंने कहा कि डिजिटल यात्रा के लिए केवल नाम दर्ज कराते समय ही आधार की जरूरत पड़ेगी। ऐसा इसलिए कि यात्री की पहचान हो सके। जयंत ने कहा कि हम अन्य डिजिटल आइडी पर भी काम कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad