Advertisement

देखिए, देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा दिखा चंद्रग्रहण

आज साल का पहला चंद्रग्रहण है। साल के पहले चंद्रग्रहण को लेकर देश के कोने-कोने में उत्सुकता देखने को मिल...
देखिए, देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा दिखा चंद्रग्रहण

आज साल का पहला चंद्रग्रहण है। साल के पहले चंद्रग्रहण को लेकर देश के कोने-कोने में उत्सुकता देखने को मिल रही है। यह चंद्रग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन तीन खगोलीय घटनाएं एक साथ हो रही हैं- ब्‍लडमून, सुपरमून, और ब्‍लूमून।

यही वजह है कि साल 2018 में के इस चंद्रग्रहण की महत्ता और भी बढ़ गई है। चंद्रग्रहण 4 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो चुका है। यही वो समय था जब चांद ने पृथ्‍वी की कक्षा में प्रवेश किया। शाम 6 बजकर 21 मिनट पर पृथ्वी की छाया चांद पर रही और अंधेरा छाया रहा।

क्या होता है ब्लू मून?

NASA के मुताबिक, ब्लू मून ढाई साल में एक बार नजर आता है। स्पेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक चंद्रमा के नीचे का हिस्सा ऊपरी हिस्से की तुलना में ज्यादा चमकीला दिखाई देता है और नीली रोशनी फेंकता है। आज के बाद ये 2028 और 2037 में देखने को मिलेगा।

देश के अलग-अलग हिस्सों में कुछ यूं दिखाई दिया चंद्रग्रहण-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad