आज से लॉकडाउन-4 के तहत तमाम तरह की गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी जा रही है लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में बिल्कुल नहीं है। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक लाख का स्तर छूने वाली है। मरीजों की संख्या इस आंकड़े के करीब पहुंच गई है।
covid19india.org के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,698 हो गई है जबकि अभी 55,872 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 36,795 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार निकल चुकी है। अब तक 3,025 लोगों की जान गई है।
बता दें, लॉकडाउन के चौथे चरण को कई रियायतों के साथ मई तक के लिए लागू कर दिया गया है। जारी गाइडलाइन के मुताबिक राज्यों को रियायतों के बारे में निर्णय का अधिकार दिया गया है।
महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले
देश में बढ़ रहे कोरोना के बीच महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। रविवार को राज्य में 2,347 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 600 नए मरीज स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक 1,198 लोगों की मौत हो चुकी है। चौबीस घंटे में 63 और लोगों ने अपनी जान गंवाई है। गुजरात में भी कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में 391 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,380 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 659 लोगों की मौत हो चुकी है।
धारावी में 44 नए मामले
कोरोना से मुबंई की धारावी बस्ती सबसे ज्यादा प्रभावित है। धारावी में 44 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,242 हो गई है और 56 लोगों की मौत चुकी है।
दिल्ली में 422 नए कोरोना मरीज
दिल्ली में 422 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि 19 मौत हुई है। जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या राजधानी में बढ़कर 9,775 हो गई है और 148 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार सोमवार को एडवायजरी जारी करेगी।
तमिलनाडु में कोरोना के 639 नए मामले
तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य में 639 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,224 हो गई है, जिसमें से 78 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब में 18 नए मामलों की पुष्टि
पंजाब में 18 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद राज्य में 1,964 पॉजिटिव मामले हो गए हैं। हालांकि, अभी 536 एक्टिव मामले हैं।
इन राज्यों में भी बढ़ रहे मामले
महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक हरियाणा में 910, बिहार में 1,251, ओडिशा में 828, केरल में 602, तेलंगाना में 1,509, उत्तर प्रदेश में 4,258, कर्नाटक में 1,147, राजस्थान में 5,083 और असम में 98 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है।