Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। सेना और...
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। सेना और आतंकियों की मुठभेड़ अभी जारी है। सेना का यह ऑपरेशन घाटी में रमजान के दौरान किए गए सीजफायर के खत्म होने के एक दिन बाद किया गया है।

सेना के एक अधिकारी की अनुसार सुरक्षा बलों को बांदीपोरा में आंतिकयों के मौजूद रहने की सूचना मिली थी। इसके बाद सोमवार की सुबह आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था। अभी तक चार आतंकियों के मारे जाने की सूचना है और यह ऑपरेशन भी जारी है। अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है और उनके ग्रुप के बारे में भी जानकारी नहीं है। जिस जगह पर मुठभेड़ चल रही है उसे सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से घेर रखा है। आसपास के इलाकों नें सुरक्षा बढ़ी दी गई है।

सुरक्षा बल राजधानी श्रीनगर सहित पूरी घाटी में सतर्कता बरत रहे हैं। इसी के तहत कई जगहों पर बैरियर लगा कर चेकिंग की जा रही है। श्रीनगर में कई जगहों पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां गाड़ियों की औचक तलाशी ले रहे हैं। रमजान महीने के दौरान सुरक्षा बलों पर शहर में कई जगह हुए हमलों की वजह से ये ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने भी रविवार को सुरक्षा बलों को आतंकी हमले रोकने के लिए फिर से ऑपरेशन चलाने की अनुमति दे दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad