कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जेटली पर पीएनबी स्कैम को लेकर किए गए ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा है, जेटली जी क्या मानहानि का मुकदमा करोगे? या सेटिंग है?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है, 'वित्त मंत्री पीएनबी स्कैम में वकील बेटी को बचाने में चुप्पी साधे हैं, क्या यह चुप्पी वकील बेटी को मिली मोटी फीस है? जब अन्य लॉ फर्मों पर सीबीआई की छापेमारी हुई तो फिर उनकी बेटी की फर्म को क्यों छोड़ दिया गया?'
Jaitley ji, defamation case now? Ya setting hai? https://t.co/CcgqUbWVxl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 12, 2018
राहुल के इसी ट्वीट के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट कर पूछा है, ‘अब जब राहुल गांधी इतना बड़ा आरोप लगा रहे हैं तो क्या अरुण जेटली उनके भी खिलाफ मानहानि का केस करेंगे।‘
Let’s see when @arunjaitley files a defamation case of ₹100 crore on @OfficeOfRG https://t.co/n2VLyQNgLj
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) March 12, 2018
केजरीवाल की ही उन्हीं की पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी वित्त मंत्री पर सवाल दागा है। उन्होंने पूछा कि अब देखते हैं कि अरुण जेटली कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ सौ करोड़ का मानहानि मुकदमा ठोंकते है या नहीं।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर अरुण जेटली ने सौ करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया हुआ है। इसी मामले में जेटली ने केजरीवाल के अलावा आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेयी पर भी मुकदमा ठोका है। आप के नेताओं ने डीडीसीए में अरुण जेटली के अध्यक्ष रहने के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।