Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़...
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद इलाके में घेराबंदी और सर्च आपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्रीरी इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। इस आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये।

एक सप्ताह में आतंकियों का दूसरा हमला

 गुरुवार का हमला पिछले एक हफ्ते में हुआ इस तरह का दूसरा हमला है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने लूरागाम स्थित 42 आर आर शिविर में रात लगभग 9 बजे यह हमला किया।

21 अक्टूबर को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर पर हमला किया था, जिसमें एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad