गौरतलब है कि मंगलवार को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन भी है और इसी दिन जेपी की जयंती भी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका उद़घाटन किया है। अमिताभ की आवाज के दिवाने खासतौर पर इस लाइब्रेरी में आकर उनकी आवाज को सुन सकते हैं। इस संग्रहालय की कई खुबियां हैं। करोड़ों की लागत से बने इसकी खासियत डिजिटल लाइब्रेरी है जो कि अत्याधुनिक तरीके से बनाई गई है। इसके उद़घाटन अवसर पर मुख्यमं त्री अखिलेश यादव के अलावा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री उपस्थित थे।
इस बिल्डिंग को चार ब्लाक में बांटा गया है। 666 करोड़ की लागत से बन रही है जेपीएनआईसी बिल्डिंग लखनऊ के गोमतीनगर में ताज होटल के बगल में हैं। इसकी खुबियों की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह अपने तरह का अनूठा संग्रहालय है और इसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज के दिवानों को खासतौर पर यह संग्रहालय पसंद आएगा।