Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में बोफोर्स केस की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस खानविल्कर

जस्टिस एएम खानविल्कर ने खुद को राजनीतिक रूप से संवेदनशील 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स रिश्वत मामले की...
सुप्रीम कोर्ट में बोफोर्स केस की सुनवाई से अलग हुए जस्टिस खानविल्कर

जस्टिस एएम खानविल्कर ने खुद को राजनीतिक रूप से संवेदनशील 64 करोड़ रुपये के बोफोर्स रिश्वत मामले की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई से अलग कर लिया है। जस्टिस खानविल्कर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच के सदस्य थे।

जस्टिस खानविल्कर ने सुनवाई से अलग होने का कोई कारण नहीं बताया है। जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ भी इस बेंच में शामिल हैं। इस मामले की 28 मार्च को होने वाली सुनवाई के लिए नया बेंच बनाया जाएगा।

सर्वोच्च न्यायालय को भाजपा नेता अजय अग्रवाल की उस याचिका पर सुनवाई करनी है जिसमें उन्होंने दिल्ली हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। दिल्ली हाइकोर्ट ने 31 मई 2005 को सभी आरोपियों के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad