कपिल मिश्रा ने आप के नेताओं के खिलाफ सीबीआई में तीन एफआईआर दर्ज कराई है। कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को पैसे देने के मामले में केस दर्ज करवाया है। दूसरी शिकायत आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा फंड का दुरुपयोग कर विदेशी दौरा करने की है और तीसरी शिकायत उन्होंने जमीन सौदों को लेकर की है।
कपिल मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चढ्डा व दुर्गेश पाठक की यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक की जाए कि वह कहां-कहां गए, कहां रुके, किन लोगों से मिले, क्या डीलिंग हुई। पैसा कहां से आया। पासपोर्ट के डिटेल्स क्या हैं।
कपिल ने कहा कि अगर यह जानकारियां सार्वजनिक नहीं की गई और पासपोर्ट की डिटेल्स नहीं दी गई तो बुधवार सुबह से वह अऩशन करेंगे।
इससे पहले कपिल मिश्रा ने एक प्रेस कांफ्रेस में जमकर केजरीवाल के खिलाफ जहर उगला तथा केजरीवाल को उनके खिलाफ दिल्ली की किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। उन्होंने वाटर टैंकर घोटाले में शीला दीक्षित के खिलाफ मामला दबाने का आरोप भी लगाया है। इस बीच केजरीवाल ने विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया है। उन्होंने कहा कि आरोप एक तरह से मेरे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है। हम इस साजिश का विधानसभा में खुलासा करेंगे।
आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर के बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच होनी चाहिए।