पुद्दुचेरि की उपराज्यपाल किरण बेदी का ट्विटर अकाउंट तुर्की के पाकिस्तान समर्थक साइबर ग्रुप आइलडिज टिम ने हैक कर लिया। इसी ग्रुप ने अभिनेता अनुपम खेर, भाजपा महामंत्री राम माधव और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता का अकाउंट भी हैक किया था।
बेदी का अकाउंट हैक किए जाने के बाद तुर्की और अंग्रेजी में ट्विट किए गए और इसमें तुर्की के झंडे का इमोजी भी लगा हुआ था। एक ट्वीट में कहा गया, “हम अपने सोशल मीडिया के अकाउंट्स का निंरंतर बंद होने का विरोध कर रहे हैं! जबतक आप हमारे ऊपर लगाए गए प्रतिबंध नहीं हटाते तबतक दुनिया भर में सोशल मीडिया का प्रयोग करने वालों पर खतरा बना रहेगा!”
तुर्की में किए गए एक अन्य पोस्ट में कहा गया. “आपका ट्विटर अकाउंट टर्किस साइबर आर्मी आइलडिज टिम ने हैक किया है। आपकी महत्वरपूर्ण डेटा पर कब्जा कर लिया गया है।”
बेदी ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को भेजै संदेश में कहा कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गय है।
इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने कहा था कि मेरा ट्विटर हैक हो गया है। इस बारे में भारत के कुछ दोस्तों से मुझे पता चला। मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं। इस बारे में ट्विटर से मेरी बात हो गई है। भाजपा महामंत्री राम माधव के अकाउंट से भी हैकरों ने तीन ट्वीट किए जिसमें तुर्की का झंडा लगा हुआ था।
इस मामले पर ट्विटर ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उनकी टीम इस मामले को हल करने में लगी है।