Advertisement

जानिए, कितना महंगा होगा दिल्ली मेट्रो का सफर

दिल्ली मेट्रो का सफर अब थोड़ा खर्चीला होने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो का किराया बढ़ाने का फैसला किया है, जो बुधवार से लागू होगा। डीएमआरसी बोर्ड ने आज किराया समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। सितंबर तक न्यूनतम किराया 10 रूपये और अधिकतम किराया 50 रूपये होगा।
जानिए, कितना महंगा होगा दिल्ली मेट्रो का सफर

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने किराया बढ़ाने का एेलान किया है। नया किराया बुधवार से लागू होगा। डीएमआरसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए सितंबर तक न्यूनतम किराया 10 रूपये और अधिकतम किराया 50 रूपये होने की बात कही है। अब दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रुपये की जगह 10 रुपये होगा जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये होगा। फिलहाल अधिकतम किराया 30 रुपये है। एक अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रूपया होगा। 

मेट्रो ने किराए के नए चार्ट बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं। इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराए को 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये किया गया था और अधिकतम किराए को 22 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।

फेयर फिक्सेसन कमेटी एफएफसी ने पिछले साल नवंबर में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार ने अमल नहीं किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad