Advertisement

21 दिन के लॉकडाउन में जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया...
21 दिन के लॉकडाउन में जानिए क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन पूरे देश में 24 मार्च की आधी रात लागू होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लॉकडाउन एक तरह से कर्फ्यू जैसा ही है। ऐसे में लोग इसका पूरी तरह से पालन करें। साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की जरूरी वस्तुओं की कमी नहीं होगे। ऐसे में लोग घबराए नहीं, किसी भी तरह घबराहट नहीं दिखाए। आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी।

प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संदेश के बाद, गृहमंत्रालय ने लॉक डाउन के संबंध में पूरी लिस्ट जारी की है, आइए जानते हैं इस दौरान क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा...

क्या खुलेगा

-ग्रॉसरी की दुकानें, फल, सब्जी, दूध, मांस-मछली, जानवरों का अनाज देने वाली दुकानें खुली रहेंगी

-अस्पताल, नर्सिंग होम, पुलिस और फॉयर स्टेशन, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

-बैंक, एटीएम, बीमा ऑफिस

क्या सेवाएं रहेंगी बंद

-सभी परिवहन सेवाएं- सड़क, रेल और हवाई स्थगित रहेंगी

-सभी ऑफिस, दुकानें, फैक्ट्रियां, वर्कशॉप बंद

एक साल की सजा

लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ एक साल की जेल का प्रावधान भी किया गया है।

जानें क्या है गाइड लाइंस

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad