Advertisement

एलएसी पार कर सीमा में घुसे चीनी सैनिक को भारत ने लौटाया, गलती से भटक गया था रास्ता

पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने शुक्रवार को पकड़े गए ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिक को...
एलएसी पार कर सीमा में घुसे चीनी सैनिक को भारत ने लौटाया, गलती से भटक गया था रास्ता

पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने शुक्रवार को पकड़े गए ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिक को सोमवार को  वापस चीन को सौंप दिया है। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पार कर पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो (झील) के दक्षिणी तट पर भारतीय भू-भाग में प्रवेश कर जाने के बाद एक चीनी सैनिक को भारतीय थल सेना ने शुक्रवार को पकड़ लिया था।

बीजिंग में चीनी सेना ने पुष्टि की थी कि उसका एक जवान चीन-भारत सीमावर्ती इलाकों में ‘‘रास्ता भटक गया।’’ पीएलए की आधिकारिक वेबसाइट में कहा गया, ‘‘चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अग्रिम रक्षा बल का एक जवान अंधेरे और जटिल भौगोलिक स्थिति के कारण चीन-भारत की सीमा पर शुक्रवार तड़के रास्ता भटक गया।’’

चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के भारतीय हिस्से में आ गया था। इसके बाद उसे वहां तैनात भारतीय सैनिकों ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उस सैनिक ने बताया कि वो रास्ता भटक गया था। सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में सुबह 10:10 बजे पर चुशूल-मोल्दो सीमा स्थल पर सैनिक को चीन को सौंप दिया गया।

पिछले करीब तीन महीने में यह इस तरह की दूसरी घटना है. यह जानकारी भारतीय आधिकारियों ने शनिवार को दी। चीन का सैनिक ऐसे समय पकड़ा गया, जब मई की शुरुआत में पैंगोंग झील क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच झड़प और सीमा पर तनाव उत्पन्न होने के बाद भारतीय सेना और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ओर से पूर्वी लद्दाख में भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad