स्पेश्यलिटी केमिकल्स कंपनी लैंक्सेस ने नई दिल्ली में 6 और 7 मार्च को हुए 26वें एफएएफएआई इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो में अपने फ्लेवर एवं फ्रैगरेंस के पोर्टफोलियो को पेश किया। कंपनी के फ्लेवर एंड फ्रैगरेंसेस बिजनेस यूनिट ने सुगंधित केमिकल्स का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनी में कालामा बेंज़िल बेंजोएट के नए ग्रेड्स पेश किए गए, जिसमें अल्ट्राप्योर स्कोपब्लू वैरिएंट शामिल है। इससे बेहद कम कार्बन का उत्सर्जन होता है। साथ ही खुशबूदार प्रॉडक्ट्स की विशाल रेंज को प्रदर्शनी में पेश किया गया। कालामा ब्रैंड की फ्लोरोसोल खास खुशबू है, जिसमें लिली-ऑफ-द-वैली के फूल की मधुर और ताज़ा महक होती है। इसके साथ गुलाब और लाइलेक की हल्की, मनमोहक खुशबू भी होती है।
बेंजिल बेंजोएट ग्रेड कई क्षेत्रों में काम आता है। इसे खुशबू, स्वाद, दवाइयों और टेक्सटाइल के क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है। सीनियर सेल्स डायरेक्टर आनंद करका ने कहा “कंपनी पर्यावरण के अनुकूल समाधानों के साथ तकनीकी और नियमों से जुड़ी विशेषज्ञता को अपनाकर तरह-तरह की इंडस्ट्रीज को बेहतरीन क्वॉलिटी और स्थायी फॉर्म्युलेशन पेश करती है।”