Advertisement

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज दुनिया को अलविदा कह गई। लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से...
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन, मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज दुनिया को अलविदा कह गई। लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया। करीब एक महीने से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम विदाई दी गई। पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखग्नि दी।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिवाजी पार्क पहुंचकर लता मंगेशगर को श्रद्धांजलि दी। लता के अंतिम संस्कार के लिए उनकी बहन आशा भोसले समेत पूरा परिवार शिवाजी पार्क पहुंचा। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे, शाहरुख खान, आमिर ख़ान, रणबीर कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, गायिका अनुराधा पौडवाल, सिंगर शंकर महादेवन समेत तमाम हस्त‍ियां यहां मौजूद रहीं।

अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचे। तिरंगे में लिपटकर लता मंगेशकर अपने निवास से अंतिम सफर के लिए रवाना हुईं। हजारों लोगों की भीड़ लता के अंतिम संस्कार में उमड़ी। लता जी के निधन के बाद घोषित 2 दिन के राष्ट्रीय शोक के चलते राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad