Advertisement

आइए नई शुरुआत करें, अतीत को पीछे छोड़ देः जेएनयू वीसी

जेएनयू हिंसा पर वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने नकाबपोशों के हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने...
आइए नई शुरुआत करें, अतीत को पीछे छोड़ देः जेएनयू वीसी

जेएनयू हिंसा पर वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने नकाबपोशों के हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने छात्रों से कहा कि आइए हम एक नई शुरुआत करें और अतीत को पीछे छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।

वीसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेएनयू का कल्चर डिबेट और चर्चा करके समाधान निकालने वाला रहा है। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं हो सकती। जेएनयू कैंपस सुरक्षित जगह हैं। उन्होंने छात्रों से वापस आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जेएनयू के हालातों को फिर से सामान्य करने की पूरी कोशिश चल रही है। ठप पड़ा सर्वर सिस्टम भी फिर से चलने लगा है। अगले सत्र के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। छात्र अब विंटर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

घटना के जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई

वीसी जगदीश कुमार ने कहा कि बताया कि फिलहाल क्राइम ब्रांच घटना की जांच कर रही है और वह इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। पुलिस की हर तरह से मदद की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज या अन्य जो भी सबूत होंगे वह उन्हें दिए जाएंगे। तोड़फोड़ में जो भी शामिल थे वे सब जिम्मेदार है और उन पर कार्रवाई जरूर होगी।

क्राइम ब्रांच कर रही हैं जाच

जेएनयू हिंसा की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को दी गई है। टीम मंगलवार को कैंपस पहुंची थी। साथ में सबूत जुटाने के लिए फरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची थी। बता दें कि दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम को कई नकाबपोशों ने लाठी-डंडों के साथ कैंपस में हमला किया था, इसमें 30 से ज्यादा छात्र घायल हो गए थे। इसमें छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को काफी चोटें आई। वहीं, देश के कई हिस्सों में जेएनयू के समर्थन में अभी भी प्रदर्शन जारी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad