Advertisement

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत सेना के उप प्रमुख बने

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सेवानिवृत्त होने वाले लेफ्टिनेंट जनरल एम एम एस राय की जगह आज सेना के नए उप प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया।
लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत सेना के उप प्रमुख बने

रावत को वर्ष 1978 में आईएमए देहरादून में 11 वीं गोरखा राइफल्स के पांचवीं बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ था। वहां पर उन्हें सॉर्ड आॅफ आॅनर पुरस्कार मिला।

लेफ्टिनेंट जनरल रावत को युद्ध कौशल और उग्रवाद रोधी अभियानों का खासा अनुभव है। उन्होंने पूर्वी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब इन्फैंट्री बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर और कश्मीर घाटी में इन्फैंट्री खंड की कमान संभाली है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad