Advertisement

'धर्म व्यक्तिगत पसंद है और उत्सव...', हनुमान जयंती से पहले सीएम ममता बनर्जी ने की ये अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लोगों से हनुमान जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाने...
'धर्म व्यक्तिगत पसंद है और उत्सव...', हनुमान जयंती से पहले सीएम ममता बनर्जी ने की ये अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लोगों से हनुमान जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया ताकि ‘‘कहीं भी कोई समस्या न हो।’’ उनकी टिप्पणी हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर आई है।

गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान राज्य के कई जिलों में सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं।

बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल हनुमान जयंती है। मैं सभी से इसे शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह करती हूं। अगर शांति बनाए रखी जाए तो कोई समस्या नहीं होगी। बंगाल शांति की भूमि है।’’उन्होंने कहा, ‘‘धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जबकि उत्सव सभी के लिए हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad