संसद मार्च पर निकले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनएयू) के छात्रों और जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यों को आज पुलिस ने आइएनए मार्केट के पास रोक दिया। वे यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के निलंबन समेत कई मांगों को लेकर मार्च निकल रहे थे। इस दौरान उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया। खबर है कि पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
यह है @DelhiPolice जो @htTweets की फ़ोटो जर्नलिस्ट को पीट रही है, क्या करे मीडिया वाले। मौके पर न जाएं। @vinodkapri @_YogendraYadav @PANKAJPARASHAR_ pic.twitter.com/quCBLZYUbH
— Krishan Kumar (@krishanofficial) March 23, 2018
जब छात्रों को रोका गया तब उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। इन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। छात्रों और शिक्षकों का यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय कैंपस से निकला था। प्रदर्शन कर रहे लोगों की योजना संसद तक मार्च करने की थी। ये शिक्षा के निजीकरण का विरोध, प्रो. जौहरी के निलंबन के अलावा अपनी कई अन्य मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे। मार्च के साथ रास्ते में बड़ी संख्या में पुलिस भी चल रही थी।
जेएनयू टीचर्स एसोसिएशन अपनी मांगों के समर्थन में पहले कैंपस में तीन दिन का सत्याग्रह अभियान भी चलाया था।
गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न के मामले के अलावा जेएनयू में कई मुद्दों को लेकर छात्र पिछले कई दिनों से आंदोलित हैं, जिसके चलते शिक्षकों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच टकराव चल रहा है। छात्र संस्थान में 75 फीसदी उपस्थिति के नियम का भी विरोध कर रहे हैं। साथ ही हाल ही में जिस तरह से उच्च संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता देने का फैसला लिया है उसके खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं