लखनऊ। दक्षिण सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ पहुंचे। उत्तर प्रदेश प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत भावुक हो गए। उन्होंने संत योगी आदित्यनाथ के चरण छुए। हालांकि मुख्यमंत्री उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए दिखे।
रजनीकांत की उम्र 72 वर्ष है, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उम्र 51 वर्ष है। कहा गया कि सीएम के पैर छूने की वजह उनका संत होना है। यह खबर दक्षिण के अखबारों और चैनलों में जबरदस्त तरीके से चली। राष्ट्रीय चैनलों की भी हेडलाइन बनी हुई है। इसकी तारीफ में कई यूजर्स ने ट्वीट भी किए। मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर भी योगी आदित्यनाथ काफी ट्रेंड करने लगे। रजनीकांत को संस्कृति को मानने वाला नायक भी बताया।
सीएम योगी की मेजबानी के कायल हैं हर क्षेत्र के लोग:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले दूसरे राज्यों के जनप्रतिनिधि, फ़िल्म अभिनेता, साहित्यकार, उद्योग जगत के लोग उनकी सहृदयता, सहजता और मेजबानी के कायल हो जाते हैं। जीआईएस के दौरान मुंबई में हुए रोड शो की बात हो या लखनऊ आने वाले अन्य लोगों को आवभगत की बात, हर कोई सीएम योगी का कायल हो गया है।