Advertisement

यौन शोषण के आरोप से परेशान सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी के फाउंडर ने की खुदकुशी की कोशिश

मीटू मूवमेंट ने बॉलीवुड में तहलका मचा रखा है। इसके तहत कई सारे लोगों के चेहरे सामने आ रहे हैं। इस बीच...
यौन शोषण के आरोप  से परेशान सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी के फाउंडर ने की खुदकुशी की कोशिश

मीटू मूवमेंट ने बॉलीवुड में तहलका मचा रखा है। इसके तहत कई सारे लोगों के चेहरे सामने आ रहे हैं। इस बीच यौन शोषण के आरोप से परेशान सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी के फाउंडर अनिर्बन ब्लाह ने खुदकुशी की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने जा रहे अनिर्बन ब्लाह काफी उदास थे और रो रहे थे। अनिर्बन ब्लाह ने ही पुलिस को बताया कि मी टू  मूवमेंट के तहत उनके ऊपर यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं, जो झूठ हैं। सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी क्वान इंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बन ब्लाह ने शुक्रवार को मुंबई के वाशी स्थित पुराने ब्रिज के पास  रात साढ़े 12 बजे खुदकुशी  करने की कोशिश की।

कहा गया था पद छोड़ने के लिए

अनिर्बन ब्लाह क्वान इंटरटेनमेंट के फाउंडर्स में एक हैं। कुछ दिनों पहले उन पर चार महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें उनके पद को छोड़ने के लिए कहा गया। अनिर्बन से काफी पूछताछ के बाद यह फैसला लिया गया। अनिर्बन ने अपनी सफाई में कई बातें कहीं थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad