Advertisement

मोदी बोले, हमारी बेटियों को मिलेगा न्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ और उन्नाव में हुई घटनाओं को सभ्य समाज के लिए शर्मनाक बताया है।...
मोदी बोले, हमारी बेटियों को मिलेगा न्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठुआ और उन्नाव में हुई घटनाओं को सभ्य समाज के लिए शर्मनाक बताया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कोई अपराधी नहीं बचेगा और हमारी बेटियों को न्याय मिलेगा। जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से जो घटनाएं चर्चा में है वे एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब को शर्मसार करने वाली हैं।

मोदी ने कहा कि देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं। मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा। हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें पारिवारिक व्यवस्था, सामाजिक मूल्यों से लेकर न्याय व्यवस्था तक, सभी को मजबूत करना होगा, तभी हम बाबा साहेब के सपनों का भारत बना पाएंगे, न्यू इंडिया बना पाएंगे।

एससी/एसटीपर अत्याचार से जुड़े मामलों की तेज सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट गठित होंगे

नई दिल्ली में डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि एससी/एसटी पर अत्याचार से जुड़े मामलों की तेज सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट का गठन किया जा रहा है। सरकार ने पिछड़ी जातियों के सब-कैटेगरी के लिए कमीशन के गठन का निर्णय भी किया है। मोदी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को एससी/एसटी एक्ट से जुड़ा फैसला दिया, तो पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की गई। मैं आज देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिस कानून को हमारी सरकार ने ही सख्त किया है, उस पर प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा।

दलितों पर होने वाले कानून को सख्त किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार में कानून के माध्यम से सामाजिक संतुलन को स्थापित करने का भी निरंतर प्रयास किया गया है। हमारी सरकार ने 2015 में दलितों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए कानून को और सख्त किया। दलितों पर होने वाले अत्याचारों की लिस्ट को 22 अलग-अलग अपराधों से बढ़ाकर 47 कर दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार ने इस कानून को संशोधित किया, तब आरोपियों को अग्रिम जमानत न देने का जो प्रावधान था, उसे यथावत रखा गया। पीड़ितों को मिलने वाली राशि भी इसी सरकार ने बढ़ाई। इस कानून का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए हमारी सरकार ने पहले की सरकार के मुकाबले दोगुने से ज्यादा राशि खर्च की।

डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक एक अनमोल उपहार

प्रधानमंत्री ने कहा कि 125 करोड़ देशवासियों को आज डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक के रूप में एक अनमोल उपहार मिला है, इसके लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई। बाबा साहब की याद में निर्मित ये स्मारक उन्हें देश की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि है। स्वतंत्रता के बाद बहुत सरकारें आई लेकिन जो कार्य बहुत पहले हो जाना चाहिए था वह काम दशकों के बाद आज हो रहा है।

मोदी ने कहा कि ये हमारी सरकार के लिए सौभाग्य की बात है की बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का मौका हमें मिला है। उन्होंने कहा कि 1992 में 15 जनपथ पर बने आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का विचार सामने आया था। 22 साल तक इसकी भी फाइल कहीं दबी रह गई। अप्रैल 2015 में मैंने इस सेंटर का शिलान्यास किया और कुछ महीने पहले ही दिसंबर में इसका लोकार्पण भी किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से हमारे देश में जो असंतुलन बना हुआ था उसे दूर करने का काम हमारी सरकार कर रही है। हमारी सरकार की हर योजना में सामाजिक न्याय, बिना किसी भेदभाव और सभी को समानता का अधिकार देने का प्रयास देशवासी महसूस कर सकते हैं।

एक परिवार तक सिमट कर रह गया देश का इतिहास

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस ने ऐसा इकोसिस्टम बनाया कि देश का इतिहास सिर्फ एक परिवार के इर्द-गिर्द सिमटकर रह गया। जिसने कांग्रेस के इकोसिस्टम के आगे घुटने नहीं टेके, उसे किताबों तक में जगह नहीं मिली। मोदी ने कहा कि बाबा साहेब ने लिखा था, “जब आर्थिक मामलों की कमेटी बन रही थी, तो मुझे लगा कि उसमें मुझे जरूर शामिल किया जाएगा, क्योंकि मैं अर्थशास्त्र और वित्तीय मामलों का छात्र रहा हूं। लेकिन मुझे उसमें भी छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं मुझे कैबिनेट की किसी कमेटी में नहीं लिया गया। न ही विदेश मामलों की कमेटी में, न ही रक्षा कमेटी में।”

कांग्रेस ने इतिहास से आंबेडकर का नाम मिटाने का किया प्रयास

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश के इतिहास से बाबा साहेब आंबेडकर के नाम को मिटाने के भरसक प्रयास किए थे। बाबा साहेब के जीवित रहते और उनके निधन के बाद भी कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान करने में कोई असर नहीं छोड़ी थी।

मोदी ने कहा कि आज की पीढ़ी के लिए ये जानना भी आवश्यक है कि कैसे बाबा साहेब ने कांग्रेस का असली चरित्र देश के सामने रखा था। आज की पीढ़ी के लिए, ये जानना जरूरी है कि जब कांग्रेस आरोपों से घिरती है, तो सामने वाले व्यक्ति को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए साम-दाम-दंड-भेद, हर तरह से साजिश रचने लगी है।

पीएम की मेट्रो यात्रा की वीडियो देखें


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad