Advertisement

मेघालय के मुख्यमंत्री ने ली फोन कर केसीआर की स्वास्थ्य की जानकारी

हैदरराबाद। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को फोन कर तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और...
मेघालय के मुख्यमंत्री ने ली फोन कर केसीआर की स्वास्थ्य की जानकारी

हैदरराबाद। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को फोन कर तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख केसीआर की स्वास्थ्य की जानकारी ली। कोनराड संगमा ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर को फोन किया और केसीआर की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी एक बार फिर केटीआर को फोन किया और केसीआर का हालचाल पूछा। बीआरएस के पदाधिकारी ने बताया कि राज्य के राज्यपाल तमिलिसाई सुंदर राजन बुधवार को व्यक्तिगत रूप से केसीआर से मिलेंगे। वे पहले ही केटीआर को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले चुकी है।

उधर, केसीआर ने एक संदेश जारी कर कहा है कि मेरे समेत सैकड़ों मरीजों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मैं जल्द पूर्ण स्वस्थ होकर वापस आऊंगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मुझे देखने के लिए यशोदा अस्पताल न आएं। बीआरएस प्रमुख केसीआर ने यशोदा अस्पताल में आने वाले लोगों से वहां नहीं आने  की अपील की। उन्होंने कहा कि वे ठीक हो रहे हैं और जल्द ही सामान्य हो जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad