Advertisement

24 घंटे में कोरोना के 2,573 नए मामले और 83 लोगों की मौत, रिकवरी रेट हुआ 27.52 फीसदी

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,573...
24 घंटे में कोरोना के 2,573 नए मामले और 83 लोगों की मौत, रिकवरी रेट हुआ 27.52 फीसदी

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 1,389 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं और यह अब अपने आप में रिकॉर्ड है। रिकवरी रेट भी बढ़ा है और यह बढ़कर 27.52 फीसदी हो गया है। देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 42,836 हो गए हैं। इसमें 29,453 एक्टिव मामले हैं। अब तक इलाज के बाद 11,762 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी में ऐतिहासिक रूप से ये पाया गया है कि प्रतिबंधों में ढील के बाद अगर सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं किया तो संक्रमण के फैलने की संभावना तेजी से बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में रिपोर्ट नहीं आ हैं, अगर वहां केस आते हैं तो रियायतें वापस ले ली जाएंगी। लॉकडाउन के तीसरे चरण में आज से दी जा रही छूट के दौरान भी कहा गया था कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लेकिन यह देखा गया है कि लॉकडाउन में छूट देने पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सम्मान नहीं कर रहे।

अंतरराज्यीय कार्गों के लिए राज्यों को दिए निर्देश

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्ताव ने कहा कि राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि अंतरराज्यीय कार्गो के आवामगन में कोई समस्या नहीं आए। इसके लिए गृह मंत्रालय में कंट्रोल रूम नंबर 1930 और नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1033 का उपयोग ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज कराने के लिए किया जा सकता है।

रेड जोन में ई-कॉमर्स की सुविधा

उन्होंने कहा कि देश के सभी 3 जोन में कुछ पाबंदी के साथ छूट दी गई है. लेकिन कन्टेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी। रेड जोन में जरुरी चीजों के लिए ई-कॉमर्स की सुविधा शुरू की गई है। ग्रीन जोन में प्रतिबंधित कार्यों के अलावा सभी कार्यों को अनुमति है। सभी धार्मिक आयोजन बंद रहेंगे।  ग्रीन जोन में बस में 50 फीसदी लोग ही बैठेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad