Advertisement

दिल्‍ली के खान मार्किट में आज भी NDMC की सीलिंग ड्राइव जारी, डर से कई दुकानें बंद

राजधानी दिल्ली में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा चलाई जा रही...
दिल्‍ली के खान मार्किट में आज भी NDMC की सीलिंग ड्राइव जारी, डर से कई दुकानें बंद

राजधानी दिल्ली में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा चलाई जा रही मुहिम की आंच आज भी खान मार्केट में जारी है। एनडीएमसी की ओर से मंगलवार को भी जारी सीलिंग ड्राइव के डर से कई दुकानदारों ने आज अपनी दुकानें बंद रखी हैं। इससे पहले सोमवार को भी यहां एनडीएमसी ने सैलून और रेस्त्रां सहित आठ प्रतिष्ठानों की खुली छतों और जगहों को सील कर दिया था।

 

सोमवार को कारोबारी संगठनों ने बताया कि उन्हें उल्लंघन के लिए पहले किसी भी तरह का नोटिस नहीं जारी किया गया। एनडीएमसी का यह कदम सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के उस आदेश के बाद आया है, जिसमें एनडीएमसी को खान मार्केट के उन प्रतिष्ठानों को सील करने को कहा गया था जो साल 2021 के मास्टर प्लान और नॉन-पेमेंट ऑफ यूजर कन्वर्जन चार्जेज का उल्लंघन कर रहे हैं।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया, हमने मार्केट में आज निरीक्षण अभियान चलाया और आठ मुख्य उन प्रतिष्ठानों के हिस्सों को सील कर लिया जो निर्माण के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। सील करने का अन्य अभियान कल चलाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad