Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया नीट पीजी मॉपअप राउंड, जानें क्या है पूरा मामला

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी काउंसलिंग के मॉपअप राउंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।...
सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया नीट पीजी मॉपअप राउंड, जानें क्या है पूरा मामला

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी काउंसलिंग के मॉपअप राउंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नीट पीजी के मॉपअप राउंड को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने सरकार को 146 नई सीटों के लिए विशेष काउंसलिग को आयोजित कराने का निर्देश जारी किया है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता छात्रों को निर्देश दिया कि वह 146 नई सीटों के लिए विशेष काउंसलिंग में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। ये ऐसे छात्र हैं जिन्होंने राज्य या अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर दूसरे राउंड की काउंलसिंग में भाग लिया था। एमसीसी की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार ये छात्र पहले 146 सीटों पर होने वाले मॉपअप राउंड में हिस्सा नहीं ले सकते थे। इस कारण इन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की थी।  

 

कोर्ट ने परीक्षा प्राधिकरण को नई अधिसूचना जारी करने के 24 घंटे के भीतर छात्रों से विकल्प आमंत्रित करने और विकल्प देने के लिए कट-ऑफ समय के 72 घंटे के भीतर प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस प्रक्रिया के बाद एक मॉपअप राउंड का आयोजन हो और इसे 72 घंटों के भीतर पूरा करना चाहिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad