दरअसल, तमिलनाडु की मद्रास हाईकोर्ट की ओर से रिजल्ट्स पर रोक लगाने के चलते इसे जारी नहीं किया जा सका था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 12 जून को निर्देश जारी कर कहा था कि सीबीएसई परिणाम घोषित कर सकता है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को नीट के परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने नीट परीक्षा के रिजल्ट घोषित करने पर मद्रास हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक के आदेश को निरस्त कर दिया था। कोर्ट ने सीबीएसई की याचिका पर यह फैसला दिया था। मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच ने 8 जून को नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद इस फैसले को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।