Advertisement

जल्‍द मिलेंगे एटीएम से अब रेलवे टिकट

भारत में रेल यात्रा करना एक कठिनाई भरा सबब है। टिकटों की मारामारी, कालाबाजारी से रेलयात्रियों को काफी समय से जूझना पड़ रहा है। मीडिया की माने तो अब जल्दी ही आपको रेल टिकट के लिए स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर लंबी कतारों में नहीं लगना होगा। साथ ही आपको टिकट के लिए एजेंटों को भी मनमाना पैसा देने की जरूरत नहीं है। रेलवे आपके लिए ऐसी योजना लेकर आया जिसके बाद आप आसानी से अपना टिकट ले सकते हैं जी हां जल्द ही आप एटीएम से अपना टिकट ले सकेंगे।
जल्‍द मिलेंगे एटीएम से अब रेलवे टिकट

बताया जा रहा है कि रेलवे ने साल 2016 में इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक पायलट प्रॉजेक्ट शुरू किया था और खबरों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के निर्णय के मुताबिक, सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सॉफ्टवेयर तैयार करना शुरू कर दिया है। जल्दी ही इन एटीएम के जरिए जनरल टिकट हासिल किए जा सकेंगे।

एटीएम से आप केवल जनरल टिकट ही ले सकेंगे। आप एसबीआई के एटीएम से अपने लिए जनरल टिकट किसी भी वक्त निकाल सकेंगे। इसके लिए पहले स्टेट बैंक के एटीएम को सॉफ्टवेयर के जरिए अपग्रेड किए जाने की तैयारी की जा रही है।

पिछले दिनों झारखंड के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एसबीआई ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई है जिसका इस्तेमाल टिकट निकालने के लिए किया जाता है। इस योजना का मकसद रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर लोगों के बोझ को कम करना है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad