नीट, जेईई, यूजीसी नेट, सीमैट आदि परीक्षाएं अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कराएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकास जावड़ेकर ने शनिवार की इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि पहले ये परीक्षाएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा कराई जातीं थी।
जावड़ेकर ने कहा कि मेडिकल प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) साल में दो बार फरवरी और मई में कराई जाएगी। इसमें जिस परीक्षा का स्कोर ज्यादा होगा नामांकन के लिए उसे ही मान्य समझा जाएगा। इसी तरह इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा जेईई (मेन्स) भी हर साल जनवरी और अप्रैल में कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा। जावड़ेकर ने बताया कि ये सभी परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित होंगी।