अपनी पोस्ट में शर्मिष्ठा ने लिखा है, 'यह विकृत मानसिकता का आदमी पार्थ मंडल मुझे भद्दे अश्लील मेसेज भेज रहा है। पहले तो मैंने सोचा कि मैं इसे इग्नोर करके ब्लॉक कर दूं। लेकिन बाद में मैंने सोचा कि चुप रहने से इसका हौसला बढ़ेगा और यह दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा करेगा। केवल ब्लॉक करना और इसकी शिकायत (फेसबुक से) करना ही काफी नहीं है।
उन्होंने लिखा है, 'मुझे वाकई ऐसा लगता है कि ऐसे लोगों को सबके सामने लाकर शर्मिंदा करना चाहिए। मैं इसकी (फेसबुक) प्रोफाइल और मुझे भेजे मेसेज के स्क्रीनशॉट अटैच कर रही हूं। मैं (इस पोस्ट में) उसे टैग भी कर रही हूं।' इसके साथ ही शर्मिष्ठा ने लोगों से अपील की है कि वे उनकी इस पोस्ट को इतना शेयर करें और कॉमेंट बॉक्स में उसे टैग भी करें ताकि ऐसे बददिमाग लोगों की हरकतों को हल्के में न लिया जाए।'