ओला ने आज एक बयान जारी कर बताया कि प्रणव तिवारी कंपनी में इंजीनियरिंग विभाग के उपाध्यक्ष होंगे। गूगल में काम कर चुके और अपने नाम 35 पेटेंट रखने वाले तिवारी इससे पहले सेल वर्क्स में मुख्य तकनीकी अधिकारी रह चुके हैं। वह कंपनी की वृद्धि और लाभ की दिशा में काम करेंगे और आपूर्ति श्रृंखला में आवश्यक क्षमता सुधार लाएंगे।
वहीं, खरब ओला में इंजीनियरिंग अवसंरचना इंजीनियरिंग इंफ्रास्टक्चर के उपाध्यक्ष होंगे। वह इनमोबी में उपाध्यक्ष प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष थे। वह ओला की तकनीकी अवसंरचना को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।