Advertisement

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की लैब में विस्फोट, एक रिसर्चर की मौत

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस) के एयरोस्पेस लैब में बुधवार को संदिग्ध हाइड्रोजन सिलेंडर में...
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की लैब में विस्फोट, एक रिसर्चर की मौत

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस) के एयरोस्पेस लैब में बुधवार को संदिग्ध हाइड्रोजन सिलेंडर में विस्फोट होने के बाद एक रिसर्च साइंटिस्ट (शोध वैज्ञानिक) की मौत हो गई जबकि तीन अन्य शोधार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। एएनआई के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि दोपहर बाद एयरोस्पेस के प्रयोगशाला में हाइड्रोजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ। हादसे में तीन शोधकर्ता घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

हाइपरसोनिक लैब में इस हादसे से बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यह लैब एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के अधीन काम कर रहा था। विभाग के प्रमुख प्रोफेसर जी जगदीश ने कहा कि चल रहे शोध प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में एक शॉक वेभ (क्षोभ तरंगें) बनाने का काम चल रहा था इसी दौरान विस्फोट हुआ। घायल शोधार्थियों की पहचान अतुल्य कुमार, नरेश कुमार और कार्तिक शिनॉय के रूप में हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad