भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष जल्द ही संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस ने महाभियोग लाने से संबंधित एक प्रस्ताव तैयार कर अन्य दलों के बीच बंटवाया है।
A draft proposal for moving an impeachment motion against CJI Dipak Misra has been circulated to parties by Congress: Sources pic.twitter.com/QqJeMkXk1T
— ANI (@ANI) March 27, 2018
एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने बताया कि जस्टिस मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के मसौदे पर एनसीपी, वामपंथी पार्टियों जैसे कई दलों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं और मुझे लगता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस ने भी इस पर हस्ताक्षर किए हैं।
A lot of opposition parties have signed a draft proposal for moving an impeachment motion against CJI Dipak Misra. Many parties like NCP,Left parties and I think TMC and Congress also have signed it: DP Tripathi,NCP pic.twitter.com/04O8iKwibl
— ANI (@ANI) March 27, 2018
गौरतलब है कि जस्टिस मिश्रा ने 27 अगस्त, 2017 को पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर के सेवानिवृत्ति के बाद भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश बने। उनका कार्यकाल दो अक्टूबर, 2018 को समाप्त हो रहा है।
जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी समेत दूसरे सियासी दलों ने मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है।