गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आश्वस्त रहिए, हमारी सेना और सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह कभी भी किसी भी भारतीय का सिर शर्म से झुकने नहीं देंगे।'
I don't feel it is fit to comment on it since the operation is still underway. But be assured that our forces & jawans are doing their duty, vo aap logon ka mastak jhukne nahi denge: Home Minister Rajnath Singh on #SunjwanAttack pic.twitter.com/60oOnkbXh0
— ANI (@ANI) February 10, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री सिंह ने कहा कि जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए हमले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। हमें सूचना मिली है कि अभियान अभी चल रहा है। मैं समझता हूं कि जब तक अभियान खत्म नहीं हो जाता है तब तक मेरी तरफ से इस संबंध में टिप्पणी करना उचित नहीं है।
मालूम हो सुंजवान सैन्य शिविर पर शनिवार तड़के आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इसमें दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जीसीओ) की मौत हो गई जबकि एक कर्नल रैंक के अधिकारी और एक सैन्य कर्मी की बेटी समेत छह लोग जख्मी हो गए।
घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में गृहमंत्री ने कहा कि यह दुखद समाचार है। उन्होंने इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया।
HM Shri @rajnathsingh spoke to DG Jammu and Kashmir Police, Shri @spvaid regarding the terrorist attack on Army camp in Jammu. The DGP has apprised him of the situation. The MHA is closely monitoring the situation.
— HMO India (@HMOIndia) February 10, 2018
गृहमंत्री के कार्यालय से किये गए ट्वीट के मुताबिक, फोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री ने जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद्य से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। ट्वीट में बताया गया है, पुलिस महानिदेशक ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया। केंद्रीय गृह मंत्रालय हालात पर करीब से नजर रखे हुए है।