Advertisement

पुणे के एक फ्लैट से मिले 70 से ज्यादा सांप, दो लोग गिरफ्तार

पुणे के एक आवासीय फ्लैट से रसेल वाइपर और कोबरा जैसे 70 से ज्यादा जानलेवा सांप बरामद किए गए हैं जिन्हें अवैध तरीके से उनका जहर निकालने के लिए रखा गया था। इस फ्लैट में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।
पुणे के एक फ्लैट से मिले 70 से ज्यादा सांप, दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने आज कहा कि रंजीत खड़गे (37) और उसके कथित सहयोगी धनंजय बेलकुटे (30) को कथित रूप से सांपों को लकड़ी के डिब्बों और जूट की बोरियों में रखने, उनका जहर निकालने तथा उसे बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

यह जब्ती कल खड़गे के किराए के मकान से की गयी। चकन थाने से जुड़े एक पुलिस निरीक्षक ने कहा, हमने फ्लैट के एक कमरे से 41 रसेल वाइपर और 31 कोबरा बरामद किए। जांच में पता चला है कि दोनों कथित रूप से इन सांपों का जहर निकालते थे और उसे बेचते थे।

उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण कानून के संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि उन्हें चकन के बाहरी इलाके के एक फ्लैट में सांपों के होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर छापेमारी की गयी।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad