पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमत दिल्ली और मुंबई में अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.61 रुपये और मुंबई में 84.44 रुपये हो गई तो डीजल की कीमत दिल्ली में 67.82 और मुंबई में 72.21 तक पहुंच गई।
रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने ऊंचाई के अपने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे। इससे पहले 2013 में पेट्रोल की कीमतें दिल्ली में 76.24 रुपये और मुंबई में 84.07 रुपये रही थी। सोमवार को अन्य प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत पिछले पांच साल के रिकार्ड स्तर पर रही। कोलकता में पेट्रोल का मूल्य 79.24 रुपये और चेन्नई में 79.47 रुपये प्रति लीटर रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और सरकार द्वारा इन पर वसूले जा रहे कर की उच्च दरें हैं। सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 79 डॉलर प्रति बैरल रही। डीजल की कीमतें भी पहले ही उच्चतम स्तर तक पहुंच चुकी है और देश भर में महंगा बिकने का नया रिकार्ड बना रही हैं। सोमवार को दिल्ली में डीजल 76.82, कोलकाता में 70.37, मुंबई में 72.21 और चेन्नई में 71.59 रुपये प्रति लीटर कीमत पर बिका।
Petrol prices at Rs 76.61 in Delhi and Rs 84.44 in Mumbai. Diesel prices in Delhi at Rs 67.82 and Rs 72.21 in Mumbai.
— ANI (@ANI) May 21, 2018
माना जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल की कीमतों को स्थिर रखा और 19 दिनों तक तेल की कीमतों को नहीं बढ़ने दिया गया। चुनाव खत्म होने के बाद कीमतें आसमान छूने लगीं। यह सीधे तौर पर सरकारी तेल कंपनियों द्वारा चार हफ्तों के बाद की गई बढ़ोतरी का ही असर है।