Advertisement

अहंकारी को मां नर्मदा जमीन पर ला देती है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां नर्मदा अहंकारी आदमी को जमीन पर ला पटकती है। मध्‍य प्रदेश की पावन नगरी अमरकंटक में पीएम मोदी ने कहा कि हम तीर्थ यात्रा कर नहीं सकते है लेकिन किसी तीर्थ यात्री को प्रणाम कर ले तो यात्रा का पुण्य प्राप्त होता है। मैं आप सभी यात्रियों को प्रमाण कर एक तरह से पुण्य कमाने आया हूं।
अहंकारी को मां नर्मदा जमीन पर ला देती है: पीएम मोदी

पीएम मोदी नर्मदा सेवा यात्रा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि यह पुण्य मैं अपने लिए नहीं बल्कि यह देश के सवा सौ करोड़ जनता के काम आए इसलिए मैं  मांग रहा हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा करते है तो मुझे पता है अहंकार कैसे चूर हो जाता है। मां नर्मदा ने हजारों साल से जीवन को बचाया है, जीवन दिया है। जिस मां नर्मदा ने हमें बचाया है, उसे बचाने के लिए अब हमें पसीना बहाना पड़ रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रऋषि और भारत के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो करते हैं तो दुनिया देखती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के आने से अभियान को नयी ताकत मिली है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सान्निध्‍य से मां नर्मदा के संरक्षण के नव संकल्प नर्मदा सेवा मिशन को एक नई शक्ति और नई दिशा मिलेगी। पीएम के आगमन से नर्मदा सेवा मिशन को बल मिलेगा और सुनियोजित प्रयास कर हम इस पावन अभियान को पूर्णत: सफल बना सकेंगे।

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर सपने को मध्यप्रदेश साकार करेगा। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल को अभिभूत करने वाला बताया।

उल्‍लेखनीय है कि नर्मदा सेवा यात्रा 11 दिसंबर, 2016 को उद्गम स्थल अमरकंटक से शुरू हुई थी। 148 दिन में लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर का रास्ता तय करके यात्रा वापस अमरकंटक पहुंची है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad