Advertisement

पीएनबी घोटाले में गीतांजलि ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार

पीएनबी घोटाले में मेहुल चोकसी की गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को आज...
पीएनबी घोटाले में गीतांजलि ग्रुप का वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार

पीएनबी घोटाले में मेहुल चोकसी की गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। विशेष अदालत ने उसे 17 मार्च तक सीबीआइ हिरासत में भेजे दिया है।


आज सुबह चितालिया को जांच एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ के रोक लिया था और बाद में उसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय में लाया गया। उसे यहीं गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में जब उसकी कोर्ट में पेशी हुई तो सीबीआइ ने विपुल चितालिया को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया।

जांच एजेंसी ने बताया कि कुछ चैनलों पर आ रही यह खबर गलत है कि निजी बैंकों के मुख्य प्रबंध निदेशकों को पीएनबी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

गौरतलब है कि 12,636 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर है। ये दोनों अभी देश से फरार हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad