पीएनबी घोटाले में मेहुल चोकसी की गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। विशेष अदालत ने उसे 17 मार्च तक सीबीआइ हिरासत में भेजे दिया है।
Vipul Chitalia sent to CBI custody till March 17th by Special CBI court. #PNBFraudCase
— ANI (@ANI) 6 मार्च 2018
आज सुबह चितालिया को जांच एजेंसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ के रोक लिया था और बाद में उसे बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय में लाया गया। उसे यहीं गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में जब उसकी कोर्ट में पेशी हुई तो सीबीआइ ने विपुल चितालिया को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया।
CBI called Vipul Chitalia the mastermind of the fraud during remand proceedings.
— ANI (@ANI) 6 मार्च 2018
जांच एजेंसी ने बताया कि कुछ चैनलों पर आ रही यह खबर गलत है कि निजी बैंकों के मुख्य प्रबंध निदेशकों को पीएनबी घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
गौरतलब है कि 12,636 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पर है। ये दोनों अभी देश से फरार हैं।