Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के श्रेय को लेकर सियासत, कांग्रेस और भाजपा में घमासान

सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में घमासान छिड़ गया है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने इस उपलब्धि का श्रेय आम जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुद को देकर कांग्रेस को एक बार फिर उकसा दिया। कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर सेना के बलिदान का राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास आरोप लगा दिया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
सर्जिकल स्ट्राइक के श्रेय को लेकर सियासत, कांग्रेस और भाजपा में घमासान

रक्षा मंत्री के मुंबई के एक समारोह में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,'भाजपा ने राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर के खुलेआम हमारी सेना के बलिदान का अपमान किया है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं ने खुलेआम इसको लेकर एनडीए सरकार को श्रेय दिया। दूसरी ओर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सार्वजनिक तौर पर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं।

इसके पहले मुंबई में मनोहर पर्रीकर ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए इसका श्रेय सभी के साथ बांटा। पर्रीकर ने कहा, 'मुझे सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय देश और देश के हर नागरिक से बांटने में कोई आपत्ति नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक को सेना ने अंजाम दिया, राजनीतिक पार्टियों ने नहीं। इसलिए सभी भारतीय जिनमें वे शक करने वाले भी शामिल हैं, भी श्रेय बांट सकते हैं। हालांकि, इस श्रेय का बहुत सारा हिस्सा प्रधानमंत्री को जाता है। मैं थोड़ा क्रेडिट सिर्फ फैसला लेने की क्षमता और योजना बनाने के लिए लूंगा। मुझे लगता है कि इस जवाब से ज्यादातर लोग संतुष्ट हो जाएंगे।'
कांग्रेस उनके बयान पर भड़क गई। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'पर्रिकर भारत के रक्षा मंत्री बने रहने के लायक नहीं हैं। वह फूड एंड सिविल सर्विस मिनिस्टर बनने लायक हो सकते हैं, वह बहुत बुरे रक्षा मंत्री साबित हो रहे हैं। यह दुर्भाग्य की बात है कि हम जिस माहौल में फिलहाल हैं, वहां भारत के रक्षा मंत्री एक संवेदनशील सामरिक मामले को उछाल रहे हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad