Advertisement

पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, प्रणब मुखर्जी, मनमोहन सिंह और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें...
पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, प्रणब मुखर्जी, मनमोहन सिंह और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इंदिरा गांधी की सामाधि शक्ति स्थल पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को याद किया और उन्हें नमन भी किया। पीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर संबोधन के दौरान इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि का जिक्र किया।

इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। साल 1930 में आनंद भवन में फिरोज गांधी के साथ इनकी शादी हुई। वहीं, 31 अक्टूबर 1984 को भारत की आयरन लेडी का कत्ल कर दिया गया। भारत की आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री भी थीं।  



 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad