Advertisement

प्री GST सेल: शॉपिंग का ऐसा मौका और कहां मिलेगा, ये रही सस्ते सामान की लिस्ट

एक जुलाई से जीएसटी (माल और सेवा कर) लागू होने से पहले बाजार में बहुत कुछ सस्ता मिल रहा, इसलिए शॉपिंग का यहा अवसर चूकना नहीं चाहिए। इसके अलावा बाजार में स्टॉक् क्लीयरेंस सेल चल रही है। शॉपिंग का इससे बढ़िया मौका और कहा मिलेगा।
प्री GST सेल: शॉपिंग का ऐसा मौका और कहां मिलेगा, ये रही सस्ते सामान की लिस्ट

ऐसे बहुत से आइटम हैं जो जीसटी लागू होने से पहले खरीदे जा सकते हैं, जबकि कुछ चीजों के लिए जीएसटी लागू होने तक इंतजार बेहतर करना बेहतर होगा।

1 जुलाई से पहले ये सब मिलेगा सस्ता 

 मोबाइल फोन और इलेक्ट्रानिक सामान

जीएसटी के बाद मोबाइल फोन के दाम 5  फीसदी तक बढ़ सकते हैं। इसमें भी इंपोर्टेड के बजाय देसी फोन के ज्यादा महंगे हो सकते हैं। इसलिए अगर मोबाइल फोन खरीदना है तो फिलहाल बेहतर मौका है। इसके अलावा एयर कंडिशनर, फ्रीज और वाशिंग मशीन जैसे उपकरण महंगे हो रहे हैं।

 सोना और गहने

बाजार के जानकारों की माने तों फिलहाल सोना खासतौर से गहने खरीदने का बेहतर मौका है। जीएसटी लागू होने के बाद इस पर 18 फीसदी कर लगेगा। इसलिए जूलरी का महंगा होना तय है। इसलिए इस बेहतर मौके को न गंवाएं।

 कार और बाइक

जीएसटी के बाद ज्यादातर कारों के 10 पर्सेंट तक महंगे होने की बात कही जा रही है। अगर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इंतजार करने की बजाय मौके का फायदा उठाए़ं। हालांकि इंपोर्टेड ओर लग्जरी गाड़ियों पर टैक्स काफी कम हो जाएगा।   

लैपटॉप

जीएसटी लागू हाने के बाद ब्रांडेड लैपटॉप और डेस्कटॉप महंगे हो सकते हैं। बाजार के जानकारों की राय में असेंबल्ड कंप्यूटर और भी महंगे हो सकते हैं। इसलिए फिलहाल तो मौका ही मौका है।

 रसोई उपकरण

फिलहाल वैट और एक्साइज को मिलाकर रसोई उपकरणों पर कुल 18 फीसदी कर देना होता है। लेकिन प्लास्टिक उपकरणों के 28 फीसदी सलैब में शामिल होने से इनके महंगे होने के आसार हैं।    

इसके आलावा बहुत से ऐसे सामान हैं जिनके लिए जीएसटी लगने तक इंतजार करना बेहतर रहेगा। इनमें गारमेंट्स, टीवी फ्रीज, मार्बल, फुटवियर और फर्नीचर शामिल है। इन चीजों पर वैट और एक्साइज को मिलाकर अभी जितना कर देना होता है, जीएसटी लगने के बाद इसमें कुछ राहत की उम्मीद है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad