Advertisement

राजनाथ सिंह की नजर में बापू और वाजपेयी एक समान

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच समानता की तुलना करते हुए कहा कि वाजपेयी आजाद भारत की एक ऐसी राजनीतिक शख्सियत हैं, जिनका कई पीढ़ी के लोग राष्ट्रपिता की तरह ही सम्मान करेंगे।
राजनाथ सिंह की नजर में बापू और वाजपेयी एक समान

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘आजादी के पूर्व और बाद के काल में भारत में महात्मा गांधी को लोगों के बीच जिस तरह का सम्मान मिला उसी तरह वाजपेयी जी का भी सम्‍मान होता रहेगा। राजनाथ ने कहा कि अगर आप आजाद भारत की राजनीति को देखें तो वाजपेयी, महात्मा गांधी की तरह की शख्सियत हैं, आने वाली कई पीढियां उनका सम्मान करेंगी।’ सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में वीडियो संदेश में यह टिप्पणी की, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की ‘हार नहीं मानूंगा- एक अटल जीवन गाथा’ किताब का विमोचन हुआ।

कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला और जया जेटली, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के साथ लेखक-पत्रकार विजय त्रिवेदी मौजूद थे। दक्षेस गृह मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पाकिस्तान रवाना होने से पहले सिंह ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल में भारत के आर्थिक संकट से प्रभावित नहीं हो, यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और भारत की बढ़ती ताकत से दुनिया को अवगत कराने तथा पोखरण में परमाणु परीक्षण कराने के लिए वाजपेयी की प्रशंसा की। भाषा एजेंसी 
 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad