अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का शनिवार से से रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा। नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को इस बारे में दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को इसके लिए चुने गए यात्रियों को हवाई अड्डे में स्थित जांच सुविधा तक लाना होगा।
चीन और कई अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत का आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण कराने का फैसला किया है।
नागर विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि चालक दल के सदस्यों को परीक्षण के लिए चुने गए दो प्रतिशत यात्रियों को हवाई अड्डे पर जांच सुविधा तक लाना होगा।
मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डा परिचालकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम जांच के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना होगा।
इस बारे में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सूचना दी गई है। इसकी प्रति सभी अनुसूचित वाणिज्यिक एयरलाइंस को भेजी गई है।