दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस बहुत जल्द ही रावत से इस मामले में पूछताछ करेगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 32 साल की एक महिला ने रावत के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर रावत से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी। असम की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि रावत ने उसके साथ रेप किया है।
रावत पहले भी विवादों में रहे हैं। दो साल पहले भी उत्तराखंड में एक महिला ने रावत पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसकी जांच चल रही है। इससे पहले 2003 में एक अविवाहित महिला ने रावत पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। सीबीआई द्वारा रेप केस दायर होने के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ भी बगावत करने वालों में सबसे आगे रहे थे।