Advertisement

आरबीआई जारी करेगा 20, 50 के नए नोट, इस मूल्य के पुराने नोट भी चलेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज कहा कि वह 20 रुपये और 50 रुपये मूल्य के नए नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इन नए नोटों में संख्याओं के खानों में संख्याओं का आकार क्रमागत तरीके से बड़ा होगा।
आरबीआई जारी करेगा 20, 50 के नए नोट, इस मूल्य के पुराने नोट भी चलेंगे

 इसकी छपाई में चित्र उभरे नहीं होंगे। महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 की कड़ी में जारी किया जाने वाला 20 रुपये का नया नोट अंग्रेजी के इनसेट अक्षर एल के साथ होगा जो अंकों के दोनों खानों में अंकित होगा। इन पर गवर्नर डा उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इस पर टंकण का वर्ष 2016 अंकित होगा।

50 रुपए के नोट में अंकों के खानों में एनसेट में कोई अक्षर नहीं होगा। दोनों नोटों में सुरक्षा के बाकी स्वरूप पहले जैसे होंगे। इन नोटों के साथ वर्तमान में चल रहे 20 और 50 के नोट भी चलते रहेंगे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad