सीबीआई की विशेष अदालत ने रोटोमैक लोन घोटाले में कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को 11 दिन के सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। उन पर 37 सौ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।
#RotomacPens owner #VikramKothari and his son Rahul Kothari sent to 11 days CBI remand by Special CBI Court #Lucknow pic.twitter.com/ITmMguJJ4U
— ANI UP (@ANINewsUP) February 24, 2018
बता दें कि विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी को सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था। अगले दिन विक्रम कोठारी को सीबीआई अधिकारियों ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। गिरफ्तारी से पहले दिल्ली में 4 दिन तक इनसे पूछताछ की गई थी। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने कोठारी और उनके परिवार पर जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से भारत से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी। सीबीआई ने इसके पहले कोठारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। कोठारी के घर, दफ्तर, परिवार के बैंक लॉकरों और कोटक महिंद्रा बैंक में लंबी पड़ताल की गई थी। ईडी ने भी उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
ईडी के आदेश पर कोटक महिंद्रा बैंक में विक्रम और रोटोमैक के चालू खातों से निकासी पर पाबंदी लगा दी गई थी। आयकर विभाग के आदेश पर रोटोमैक ग्रुप के सारे बैंक खाते सीज कर दिए गए थे। विक्रम कोठारी और राहुल कोठारी पर बैंक ऑफ इंडिया का 754.77 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का 456.63 करोड़, इंडियन ओवरसीज बैंक का 771.07 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 458.95 करोड़, इलाहाबाद बैंक का 330.68 करोड़ रुपए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का 49.82 करोड़ रुपए, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का 97.47 करोड़ रुपये बकाया है।